80 पैसे वाला झटका जारी, आज फिर हुआ इज़ाफ़ा, अब इतने पहुंचे पेट्रोल-डीज़ल के दाम
नई दिल्ली : आज फिर सरकारी तेल कंपनियों ने दाम बढ़ा दिए है। जिसके तहत पेट्रोल-डीजल की कीमतें 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई हैं। तेल कंपनियों ने पिछले 11 दिनों में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में करीब 8 रुपये का इजाफा किया है। मालूम हो कि पिछले चार महीने से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर थे। लेकिन रूस- यूक्रेन युद्ध के बाद पिछले 11 दिनों से कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।
बढ़त के बाद इन चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली पेट्रोल 103.41 रुपये और डीजल 94.67 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई पेट्रोल 118.41 रुपये और डीजल 102.64 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई पेट्रोल 108.96 रुपये और डीजल 99.04 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता पेट्रोल 113.03 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
इससे पहले सरकार की तरफ से नवंबर में दिवाली के मौके पर दिया गया पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का लाभ भी खत्म हो गया है। बता दे कि सरकारी तेल कंपनियां अपने घाटे की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी कर रही हैं। क्रिसिल रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 15 से 20 रुपए का इजाफा करना होगा। इस लिहाज से देखें तो पेट्रोल-डीजल की कीमत में अभी और 18 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है।
खास बात ये है कि 5 राज्यों में आए चुनाव परिणाम के 12 दिन बाद से ही दाम बढ़ने शुरू हो गए है, चुनाव के दौरान कंपनियों ने दाम नहीं बढ़ाए थे, इसलिए उसकी भरपाई अब शुरू कर दी गई है।