आक्रोशित महिलाओं ने क्यों फूंका बाबा का आश्रम ??? …. जाने वशीकरण वाले बाबा का राज ….
आक्रोशित महिलाओं ने क्यों फूंका बाबा का आश्रम ??? …. जाने वशीकरण वाले बाबा का राज ….
जबलपुर/पनागर : पनागर थाना अंतर्गत पोडुआ गाँव का मामला
भारत के गाँवो में आज भी जारी हैं झाड़ -फूंक औऱ तंत्र -मंत्र वाले बाबाओं का काम ,ऐसा ही मामला आज जबलपुर जिले के पनागर थाना अंतर्गत पोडुआ गाँव में देखने को मिला ,जहाँ तंत्र -मंत्र करने वाले एक बाबा के आश्रम में जब पुलिस ने दबिश दी तो मौके पर 10 महिलाएं तो मिली ,लेकिन बाबा फ़रार हो गया।
पुलिस ने महिलाओं को परिजनों के सुपुर्द कर दिया लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। पुलिस के लौटते ही बाबा के इस झाड़ -फूंक के कारनामे से आक्रोशित गाँव की महिलाओं ने आश्रम को आग के हवाले कर दिया। आश्रम को आग के हवाले किए जाने की ख़बर लगते ही पुलिस फिर उलटे पांव गांव पहुंची। फायर ब्रिगेड की मदद से आश्रम में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस ने इस मामलें में 5 महिलाओ को हिरासत में लेकर प्रकरण दर्ज़ कर लिया है।
यह है पूरा मामला। ..
पनागर से 15 किलोमीटर दूर पोडुआ गांव में बड़ादेव के आश्रम में बाबा मोहन सिंह गौंड द्वारा गांव में ही मंदिर बनवाया गया जिसमें उसने बड़ादेव की मूर्ति रखीं हैं औऱ इसी आश्रम में वह झाड़ -फूंक किया करता था। यहाँ जबलपुर ,मंडला और पन्ना ,दमोह की महिलाएं इस आश्रम में झाड़ -फूंक करने के लिए आती थीं। मामलें ने तूल तब पकड़ा जब दमोह जिले के संग्रामपुर सलैया की कुछ महिलाएं ,बाबा से झाड़ -फूंक कराने तो गई, लेकिन अपने परिजनों के साथ लौटने के लिए उन महिलाओं ने साफ़ इंकार कर दिया। वही परिजनों ने इस पुरे मामले को पनागर थाने में बताया। जिसके बाद पनागर थाने की पुलिस ,एस डी म ,सी एस पी रोहित काशवानी ,सी डब्लू सी मौक़े पर पहुंची लेकिन इसके पहले ही बाबा फरार हो गया। टी आई पनागर आर के सोनी ने बताया कि महिलाओ को किसी तरह समझाकर अपने घर जाने के लिए कहा गया लेकिन उनका जवाब था कि हम पंडा बाबा की कृपा से ठीक़ हो गए है। अब हम अपना जीवन यही
बितायेंगे।
इनका कहना
पंडा द्वारा बड़ा देव आश्रम में झाड़-फूंक का काम काफी समय से चल रहा था लेकिन इसकी जानकारी ना गांव वालों ने दी और ना ही ग्राम कोटवार ने कभी पुलिस को दी। आश्रम में जब छापा मारा गया तो पंडा मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है आश्रम में आग लगाने वाली महिलाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
रोहित काशवानी, सीएसपी जबलपुर