सभी खबरें
मैहर : कोरोना से जंग जीतकर चार योद्धा घर पहुँचे

सतना/मैहर से सैफी खान की रिपोर्ट – : सतना जिले मे कोरोना को हराकर मरीजो के स्वस्थ होने का सिलसिला अनवरत जारी है। जाँच रिपोर्ट निगेटिव आने पर बुधवार को कोरोना से स्वस्थ्य हुए मैहर तथा मझगवां के चार मरीज उतैली पीएम आवास में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज होकर अपने घर रवाना हुए।
जिले में अब तक 31 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं।वर्तमान में जिले में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 13 है। मरीजों के सतत् स्वस्थ होने में जिला प्रशासन, कोरोना योद्धा, डॉक्टर, मेडिकल टीम एवं सफाईकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।