शबाना आज़मी की मां का हुआ निधन

शबाना आज़मी की मां का हुआ निधन
- शौकत आज़मी ने ली अंतिम सांसें
- क़ैफ़ी आज़मी की पत्नी थी शौकत
- जावेद अख्तर के हवाले से दी गई खबर
जानीमानी अदाकारा शबाना आज़मी की मां शौकत आज़मी का मुंबई में निधन हो गया है. बता दें कि शौकत आज़मी 93 साल की थीं.और उर्दू के नामचीन शायर और फिल्म गीतकार क़ैफ़ी आज़मी उनके शौहर थे. वही समाचार एजेंसियों ने जावेद अख़्तर के हवाले से ख़बर दी है कि तबीयत बिगड़ने पर शौकत आज़मी को कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ दिन आईसीयू में रखने के बाद शौकत (शबाना आज़मी की मां) ने घर वापस आने की इच्छा जताई थी जहां उन्होंने बीती रात अंतिम सांस ली. बता दें कि शौकत आज़मी लिखने की भी शौक़ीन थी, क़ैफ़ी (शबाना आज़मी के पिता) के इंतक़ाल के बाद शौकत ने आत्मकथा लिखी थी- क़ैफ़ी और मैं, जिसका बाद में नाट्य रूपांतरण भी किया गया था. शौकत आज़मी भी रंगमंच से जुड़ी रहीं. कई फिल्मों में शौकत के किरदार को सराहा गया.बता दें कि इन फिल्मों में उमराव जान और सलाम बॉम्बे भी शुमार हैं.