धार : खेत में मिले चचेरे भाई-बहन के शव, जाँच में जुटी पुलिस

धार – खेत में मिले चचेरे भाई-बहन के शव, जाँच में जुटी पुलिस
धार से मनीष आमले की रिपोर्ट – : धार राजगढ़ थाना राजगढ़ की पुलिस चौकी तिरला अंतगर्त ग्राम सिरोदा में चचेरे भाई-बहन के शव एक खेत में मिले। सुचना मिलने के बाद पुलिस सहित एफएसएल टीम मौके पर पहुँची एवं जाँच में जुट गई। जानकारी अनुसार चौकी तिरला के ग्राम सिरोदा में काकड़पाड़ा निवासी 23 वर्षीय छगन पिता सकरिया भाभर एवं सिरोदा निवासी 20 वर्षीय अंता पिता बादू भाभर का शव ग्राम सिरोदा में एक खेत पर मिला। शव के पास कीटनाशक दवाई की बोतल भी मिली हैं। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की है।
तिरला चौकी प्रभारी राजू मकवाना ने बताया कि दोनों युवक-युवती चचरे भाई-बहन है। दोनों के शव पीएम हेतु सामुदायीक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर भेंजे गए हैं। मामले की जाँच की जा रही हैं।