सभी खबरें

पाक प्रधानमंत्री इमरान का बड़ा बयान "80 के दशक में हम इन मुजाहिदीन को सोवियत यूनियन के खिलाफ जेहाद के लिए प्रशिक्षित कर रहे थे "

पाक प्रधानमंत्री इमरान का बड़ा बयान “80 के दशक में हम इन मुजाहिदीन को सोवियत यूनियन के खिलाफ जेहाद के लिए प्रशिक्षित कर रहे थे “

मुख्य बातें
पहली बार किसी पाक प्रधानमंत्री ने यह कबूला
पाकिस्तान आतंक की धरती बनकर समूचे विश्व में बदनाम हो चूका हैं
अमेरिका ने भी की पाकिस्तान की मदद ,आतंकवादी को पनाह देने वाला राष्ट्र पाक

पाकिस्तान: पाकिस्तान क्रिकेटर से राजनेता और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने इमरान खान (imran khan)ने आख़िर कबूला कि उनके मुल्क में ही आतंकवादियों (terrorist) को प्रशिक्षित किया था, लेकिन वे आतंकवादी नहीं जेहादी थे. उन्होंने अफगानिस्तान (afghanistan) में अमेरिकी सेना की मौजूदगी पर सवाल दाग़ते हुए शुक्रवार को इमरान ने कहा कि सोवियत संघ द्वारा अफगानिस्तान पर कब्ज़ा कर लिए जाने के बाद उनके मुल्क ने अमेरिकी जासूसी एजेंसी CIA की मदद से जेहादियों को प्रशिक्षण दिया था. इसके 10 साल बाद अमेरिका वहां पहुंचा, और जब उन्हें लम्बे संघर्ष के बाद भी कामयाबी हासिल नहीं हो पाई, तो मुजाहिदीन को आतंकवादी करार दिया गया, फ़िर हमें दोषी ठहराया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, “80 के दशक में हम इन मुजाहिदीन को सोवियत यूनियन के खिलाफ जेहाद के लिए प्रशिक्षित कर रहे थे, जब उन्होंने अफगानिस्तान पर कब्ज़ा कर लिया था… सो, इन लोगों को पाकिस्तान ने प्रशिक्षण दिया है, और इन्हें अमेरिका की जासूसी एजेंसी CIA ने माली मदद मुहैया करवाई…”

उन्होंने कहा, “इसके एक दशक के बाद जब अमेरिकन अफगानिस्तान में आए, तो वे सभी गुट, जो पाकिस्तान में हैं, वे कह रहे हैं कि चूंकि अमेरिकन वहां (अफगानिस्तान में) आ गए हैं, तो अब यह जेहाद नहीं, आतंकवाद बताया जा रहा है… यह बड़ा विरोधाभासी है, और मुझे लगता है कि पाकिस्तान को तटस्थ रहना चाहिए था, क्योंकि इनमें शामिल होने की वजह से यही मुजाहिदीन गुट हमारे खिलाफ हो गए हैं…”

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, “हमने भी अपने 70,000 लोग खोए हैं, हमने अपनी अर्थव्यवस्था से 100 अरब डॉलर से ज़्यादा गंवा दिए… अंत में, हमें ही अफगानिस्तान में अमेरिका के कामयाब नहीं होने के लिए दोषी करार दिया गया… मुझे लगता है कि यह पाकिस्तान के साथ बहुत नाइंसाफी है…”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button