बिजली का करंट इलेक्ट्रिक शॉट लगने से ग्राम पलासी में हुई पति पत्नी , पति को बचाने गई पत्नी भी आई करंट की चपेट में

बिजली का करंट इलेक्ट्रिक शॉट लगने से ग्राम पलासी में हुई पति पत्नी
पति को बचाने गई पत्नी भी आई बिजली के करंट की चपेट में
कुक्षी से मनीष आमले की रिपोर्ट – : कुक्षी थाना अंतर्गत डही जनपद क्षेत्र के ग्राम पलासी में आज दिनांक 8 /7 /2020 को दोपहर 3:30 बजे अपने घर पर सुरेश पिता जगत उम्र 30 वर्ष व शर्मिला बाई पति सुरेश उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पलासी की इलेक्ट्रिक शॉट लगने से मौके पर ही मौत हो गई है।
कुक्षी थाना अंतर्गत कुक्षी डही जनपद क्षेत्र के ग्राम पलासी में आज दोपहर के दरमियान अपने घर के पास बिजली के तार लटकता देख सुरेश पिता जगत उम्र 30 वर्ष बिजली के तार को ऊपर करने के प्रयास में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से करंट लगा वही पति को बचाने के प्रयास में पत्नी भी करंट की चपेट में आ गई जिसमें मौके पर ही दोनों की मृत्यु हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पटवारी चरण भिडे पहुंचे एवं घटना की जानकारी मिलने के बाद कुक्षी पुलिस मौके पर पहुंची एवं मर्ग कायम किया