स्कूल शिक्षा विभाग तैयार कर रहा प्रस्ताव, 9वीं से 12वीं तक की हो सकती हैं ओपन बुक प्रणाली से परीक्षाएं
.jpeg)
स्कूल शिक्षा विभाग तैयार कर रहा प्रस्ताव, 9वीं से 12वीं तक की हो सकती हैं ओपन बुक प्रणाली से परीक्षाएं
भोपाल :- मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग अब छात्र-छात्राओं की छमाही परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए इन दिनों ऑनलाइन और सेमी ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं.
और अब समय आ रहा है छमाही परीक्षाओं का. ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है जिसमें यह बात कही जा रही है कि शासकीय विद्यालयों की परीक्षाएं ओपन बुक पैटर्न पर की जा सकती है.. नौवीं से 12वीं की परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली के माध्यम से हो सकती हैं.
अब शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि 15 नवंबर तक स्कूलों में गाइडेंस सैशन संचालित होगा। साथ ही गाइडलाइन के अनुसार स्कूल खुलने पर एक हफ्ते तक कोई टेस्ट नहीं लिए जाएंगे। मध्य प्रदेश में स्कूल खुलने की तारीख तय नहीं हो पायी है। हालांकि अनलॉक 5.0 के साथ केंद्र सरकार ने स्कूलों को ओपन करने का निर्णय राज्यों पर छोड़ दिया था। मगर मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूल खोलने से मना कर दिया था.
बताते चलें कि मध्यप्रदेश में कॉलेजों की परीक्षाओं को ओपन बुक पैटर्न पर कराया गया था.
इस तरह की परीक्षाएं कराने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग स्कूलों के शिक्षक और प्राचार्य से सलाह ले रहा है… इस विषय पर 3 नवंबर को फाइनल डिसीजन आ सकता है..