पंचायत चुनाव : अगर राजनीतिक दबाव में हुआ परिसीमन, तो कांग्रेस करेगी कोर्ट का रुख, लक्ष्मण सिंह की चेतावनी
गुना : मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव भले ही रद्द हो गए हो, लेकिन इसको लेकर सियासत का दौर अभी भी गरमाया हुआ है। ये मामला एक बार फिर अब कोर्ट का रुख कर सकता है। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह का परिसीमन को बड़ा बयान सामने आया है। विधायक लक्ष्मण सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश में राजनीतिक दबाव के साथ परिसीमन कराया जा रहा है। यदि ऐसा हुआ तो कांग्रेस इसका मुखर होकर विरोध करेगी और कोर्ट का रुख भी किया जा सकता है
वहीं, अगर परिसीमन की वजह से कांग्रेस कोर्ट गई तो एक बार फिर पंचायत चुनाव पर संकट मंडरा सकता है। क्योंकि प्रदेश में पंचायत चुनाव कांग्रेस द्वारा कोर्ट में दायर याचिका की वजह से निरस्त होने का आरोप लगाया जा रहा है।
बता दे कि प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर कई सियासी घटनाक्रम देखने को मिले, पहले मामला हाईकोर्ट पहुंचा, इसके बाद सुप्रीम कोर्ट, फिर विधानसभा में 5 दिन इस मामलें पर दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई। बहरहाल ये चुनाव कब होंगे, कैसे होंगे अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन परिसीमन को लेकर कांग्रेस विधायक द्वारा दी गई चेतावनी कहीं न कहीं एक नया मोड़ खड़ा कर सकती है।