सहवाग के तूफ़ान में उड़ा वेस्ट इंडीज
स्पोर्ट्स डेस्क :रोड सेफ्टी के तर्ज पर हो रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय लीजेंड्स टीम ने वेस्ट इंडीज लेजेंड्स टीम को 7 विकट से हरा दिया है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन बनाये।वेस्टइंडीज की ओर से सलामी बल्लेबाज डेरेन गंगा ने 24 गेंदों पर शानदार 32 रन बनाए जिसमें 5 चौके शामिल थे। तो वहीं पुराने जमाने के मशहूर बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल ने शानदार 61 रनों की आतिशी पारी खेली जिसमें 6 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। भारत की ओर से तेज गेंदबाज जहीर खान, मुनाफ पटेल और स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने पहले विकेट के लिए शानदार 83 रनों की साझेदारी की। सचिन तेंदुलकर ने 29 गेंदों पर 36 रन बनाए जिसमें 7 चौके शामिल थे। सचिन के रूप में भारत को पहला झटका लगा।
विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय पारी को अपने अंजाम तक पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने मात्र 57 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 74 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से कार्ल हूपर ने दो विकेट झटके।भारत ने इस लक्ष्य को 18.2 ओवर में हासिल कर लिया। आपको बता दे की टूर्नामेंट का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया लीजेंड और श्रीलंका लीजेंड के बीच खेला जाएगा।