मझौली : कटाव के पुराने पुल से नीचे गिरा 18 चक्का ट्रॉला, चालक और क्लीनर की दबने से मौत

मझौली : कटाव के पुराने पुल से नीचे गिरा 18 चक्का ट्रॉला, चालक और क्लीनर की दबने से मौत
- मझौली थाना अंतर्गत कटाव धाम कार नदी में देर रात की घटना
- भीलवाड़ा राजस्थान से पत्थर लोड कर स्लीमनाबाद जा रहा था ट्रॉला
द नीति डेस्क मझौली
मझौली थाना अंतर्गत कटाव धाम कार नदी के पुराने पुल से बुधवार रात गुजर रहा 18 चक्का ट्राला अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। ट्राला के पुल के नीचे गिरने से उसमें सवार चालक और क्लीनर की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची मझौली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्राले के नीचे दबे दोनों मृतकों के शव को बाहर निकाला। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मझौली टीआई प्रभात शुक्ला ने बताया कि राजस्थान भीलवाड़ा से ट्रक क्रमांकआरजे 09 जीबी 3286 रात में पत्थर लोड करके सिर्फ नाबाद की तरफ से आ रहा था। रात करीब 9:45 बजे के लगभग ट्रक रात में गोबरा से सिहोरा की ओर जाने के लिए निकला था।
नए पुल की जगह पुराने पुल से निकाल रहा था ट्राला
ट्राला के चालक ने नए पुल में ना जाकर ट्राले को पुराने और जर्जर हो चुके पुल से निकालने की कोशिश की इसी दौरान चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। इसके पहले कि वह ट्राले को नियंत्रित कर पाता ट्राला पुराने पुल से नीचे पलट गया।
ट्राले में दबने से दोनों की मौके पर मौत
ट्राला पलटते ही चालक दुर्गा लाल बलाई (35) और उसके साथ ही भंवर से निवासी राजस्थान भीलवाड़ा उसके नीचे दब गए ट्राले में दबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई।
कड़ी मशक्कत के बाद निकाले जा सके दोनों मृतकों के शव
हादसे के बाद ट्राली के नीचे दबे चालक और उसके साथी के शव को निकालने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस ने ट्राले के नीचे दबे दोनों मृतकों के शव को बाहर निकाला पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुआ मामले को जांच में लिया है।