कुणाल चौधरी ने मांगा मुख्यमंत्री शिवराज से इस्तीफ़ा, बोले- शिवराज सिंह ने बोला प्रदेश की जनता से झूठ
भोपाल/आयुषी जैन- मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष और कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए बड़ा आरोप लगाया है । उन्होंने कहा है कि शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने प्रदेश की जनता से झूठ बोला है, छलावा किया है । इसकी पोल खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खोल दी है । यही नही उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से इस्तीफे की मांग तक कर दी है ।
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा ने प्रदेश की जनता के विश्वास के साथ एक बहुत बड़ा गड़बड़ झाला-घोटाला किया है। कुणाल चौधरी ने कहा की पीएम आवास योजना के तहत प्रदेश में ढाई लाख लोगों को घर मिलना था उनमें से सिर्फ एक लाख 75 हज़ार लोगों आवंटन हुआ है, लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी इसे दो लाख बता रही है।
कुणाल चौधरी का कहना है कि, यहां पर सीधे 75 हज़ार लोगों के साथ प्रदेश सरकार ने छलावा करते हुए बड़ा घोटाला किया है। कुणाल चौधरी ने कहा की यह एक लाख 75 हज़ार के आंकड़े की पुष्टि खुद पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में दी है, जबकि सीएम 2 लाख की बात करते रहे हैं,जिससे साबित होता है की बीजेपी सरकार ने प्रदेश की जनता को बरगलाने का काम किया है और इसलिए सीएम शिवराज सिंह चौहान को सीएम की कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकारी है और उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए ।
आपको बता दे प्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव होने है । जिसकी तारीखों का एलान फिलहाल नही हुआ है लेकिन राजनीति अभी से गरमा चुकी है । शुक्रवार को कांग्रेस ने अपने 15 उम्मीदवार भी घोषित कर दिए है । दोनों पार्टियों में अपना प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है । इसी बीच कुणाल चौधरी ने भाजपा पर यह आरोप लगाया है ।