सभी खबरें
Breaking News: पी चिदंबरम को CBI वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
INX मीडिया केस: पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिल जमानत।
शर्त के आधार पर मिली है जमानत।
उन्हें एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर मिली जमानत।
सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा देश छोड़कर कहीं नहीं जाएगें पी चिदंबरम।
कोर्ट ने कहा कि यदि किसी और मामले में पी चिदंबरम की जरूरत नहीं तो ही रिहा किया जाएगा।
सीबीआई से इतर ईडी मामले में हिरासत में है पी चिदंबरम।