सभी खबरें
INX Media Case: किन शर्तों के आधार पर P.Chidambaram को मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत, जानें यहां
नई दिल्ली / खाईद जौहर – INX मनी लॉन्डिंग मामले में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम सलाखों के पीछे सज़ा काट रहें थे। वो पिछले 107 दिनों से जांच एजेंसी या न्यायिक हिरासत में थे। लेकिन अब उनके लिए थोड़ी राहत भरी खबर सामने आई हैं।
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए जमानत दे दी हैं। INX मनी लॉन्डिंग मामले पर आज सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 2 लाख के बॉन्ड के साथ यह जमानत दी हैं।