सभी खबरें
Budget 2020 Live : जानिए क्या है बजट में रेलवे के लिए खास?

नई दिल्ली – देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020-21 का आम बजट सदन पेश कर दिया हैं। इस बजट के लिए कई बड़े एलान किये गए हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करते हुए रेलवे के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। तो आइए नज़र डालते है, रेलवे के इस बजट पर।
वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे की कमाई बहुत कम हैं। इसलिए सौर ऊर्जा तैयार करने के लिए रेलवे की जमीन का इस्तेमाल किया जाएगा।
- देश में तेजस जैसी और ट्रेनें चलाई जाएंगी।
- तेजस ट्रेनों के जरिये पर्यटन स्थलों से जोड़ा जाएगा।
- 27 हजार किलोमीटर ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जाएगा।
- रेल और मेट्रो की 300 किलोमीटर की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।
- 148 किलोमीटर बेंगलुरू ऊपनगरीय ट्रेन सिस्टम बनेगा।
- देश भर में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को खत्म कर दिया गया हैं।
- 550 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध हैं।
- सोलर पावर ग्रिड रेल पटरी के किनारे बनाने का प्लान हैं।
- रेलवे इन्फ्रा को 2018 से 2030 के बीच 50 लाख करोड़ के निवेश की आवश्यकता होगी. इसके लिए निजी भागीदारी बढ़ाई जाएगी।
- रेलवे किराए में सुधार के लिए आदर्श किराया कानून बनाने का भी प्रस्ताव पेश किया।