तेल कंपनियों ने जारी किए आज के दाम, देख लें कही बढ़ तो नहीं गए आपके शहर में पेट्रोल-डीज़ल के दाम
नई दिल्ली : तेल कंपनियों ने 6 अप्रैल के बाद से तेल कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि एक बार फिर इन कीमतों में इज़ाफ़ा हो सकता है। दरअसल, आज सुबह ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल फिर से 110 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। बता दे कि ग्लोबल मार्केट में आज ब्रेंट क्रूड का भाव 109 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चल रहा है।
वहीं, मुख्य आर्थिक सलाहकार भी पहले ही बता चुके हैं कि ब्रेंट क्रूड के भाव अगर 110 डॉलर के ऊपर गए तो पेट्रोल-डीजल के दाम दोबारा बढ़ने शुरू हो जाएंगे। इसी बीच शनिवार के लिए सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज तेल की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के कारण कंपनियों पर दोबारा दबाव बढ़ सकता है।
जानें क्या है आज चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में भी नए भाव जारी
- नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर
- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर