Shaheen Bagh : बच्चे की मृत्यु पर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी
नई दिल्ली : आयुषी जैन : शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन 58 दिन से प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शन के दौरान चार महीने के बच्चे की मृत्यु के मामले में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है.
बच्चे की मां की ओर से दलील दी गई कि हमारे बच्चों को पाकिस्तानी बुलाया जाता है, इसलिए उन्हें प्रदर्शन करने का आधिकार है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आप बेतुके दलील मत दीजिए.
चीफ जस्टिस एसए बोवड़े ने मां की ओर से पेश वकील से कहा कि इस याचिका में किसी बच्चे को पाकिस्तानी कहने की बात नहीं है. आप बेवजह ही ऐसी दलील देकर मामले को गंभीर बयान दे रही हैं. इस पर मां की वकील ने कहा कि बच्चों के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) कन्वेंशन में बच्चों को विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है. इस पर कोर्ट ने कहा कि क्या 4 महीने के बच्चे को भी अधिकार है?