सभी खबरें
भगोड़ों की लिस्ट में जुड़ा नित्यानंद का नाम, देश छोड़कर भागा स्वयंभू बाबा

- नित्यानंद के सहयोगियों द्वारा हुआ खुलासा
- नित्यानंद पर कर्नाटक राज्य में हुआ है दुष्कर्म का मामला दर्ज
अहमदाबाद। बच्चों को बंधक बनाने का आरोपी नित्यानंद देश छोड़कर भाग गया है. गुजरात पुलिस ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि नित्यानंद के दो सहयोगी के बिनाह पर इस बात की पुष्टि हुई है.
पुलिस ने आरोपी नित्यानंद के दो सहयोगी हरिणी चेलप्पन और रिद्धि रवि किरण को मंगलवार के दिन पकड़ा था. इन दोनों की कोर्ट में पेशी हुई. जिसके बाद उन्हें 5 दिनों की रिमांड पर लिया गया है.
गुजरात पुलिस ने बताया कि आरोपी नित्यानंद के दो सहयोगियों को रिमांड पर लिया गया है। उनकी निशानदेही के आधार पर देश छोड़ने के पक्के सबूत मिले हैं। गौरतलब है कि नित्यानंद पर कर्नाटक राज्य में भी दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. इसके अतिरिक्त डीपीएस के प्रधानाध्यापक के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.