निर्भया केस: 22 जनवरी को फांसी पर लटकाए जाएंगे बलात्कारी, डेथ वारंट हुआ जारी
निर्भया रेप केस के दोषियों का डेथ वारंट जारी हो गया है. पटियाला हाउस कोर्ट के जज के मुताबिक सभी दोषियों को 22 जनवरी को तड़के 7:00 बजे फांसी दी जाएगी.
दोषी अक्षय जिसने पिछले दिनों कहा था कि लोग खराब हवा-पानी से ही मर रहे हैं तो फांसी क्यों दी जा रही है, ने आज जज से कहा कि मीडिया खबरें लीक कर रहा हैं. जिसके बाद मीडिया को कोर्ट रूम से बाहर भेज दिया गया. अक्षय का कहना है कि चारों दोषी क्यूरेटिव पिटिशन को दाखिल करेंगे.
क्या डेथ वारंट के खिलाफ भी अपील की जा सकती है?
वारंट जारी होने के बाद भी दोषी इसके खिलाफ अपील दायर कर सकते हैं. इसके लिए 14 दिन का समय दिया जाता है. यह अपील हाईकोर्ट में दायर करनी होती है.
गौरतलब है कि दोषियों को फांसी पर लटकाने की सभी तैयारियां की जा चुकी है. सभी को तिहाड़ जेल में फांसी दी जाएगी. इसके लिए 25 लाख रुपए का एक नया फांसी घर बनाया गया है.