सभी खबरें

ये कैसी समझदारी ,मर रही है मानवता ,बना रहे हैं वीडियो

 उत्तर प्रदेश /गरिमा श्रीवास्तव :-कलयुग में मानव ने इस प्रकार से संवेदना का गला घोंट दिया है कि सही और गलत की पहचान करना भूल चुका है। तकनीकी ने मानव की ज़िन्दगी को आसान बनाया। और उसी तकनीकी का प्रयोग कर के मानव इस प्रकार से गिर चुका है कि एक तरफ़ गाय जिसे हम माता कहकर पुकारते हैं उसे एक कुत्ते द्वारा नोचा जा रहा है , पर यह मानव रुपी राक्षस जिसे माँ को बचाना चाहिए ,वह वीडियो बनाने में लगा हुआ है।

 

Gaay Hamari Maata hai – Sanghi
Kutta Zinda Gaay Khata hai – Yogi k UP

⤵️ Watch and Share
कई लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या वाकई यूपी के शेलटर्स मे जिंदा गायों को कुत्ते खा रहे है? ये उनके लिये जवाब है।
@UPGovt @shalabhmani @myogioffice @aajtak pic.twitter.com/8NUI25Rcrm pic.twitter.com/1IQgY1w6Mh

— Nishant Varma – ReVolter (@varnishant) January 6, 2020

“>http://

यह है संवेदनायेँ। क्या इसी प्रकार से मानव अपने संस्कारों का हनन करेगा?

 

 एक तरफ जहाँ हर व्यक्ति एक दूसरे को ज्ञान बांटते चलता है कि हमे सजीवों के प्रति सदैव दया का भाव रखना चाहिए। क्या यही दया दृष्टि है कि एक तरफ एक मामूली कुत्ता गाय को नोच रहा है और दूसरी तरफ कुत्ते को मार भगाने की जगह उसका वीडियो बनाया रहा है।

यही वजह है कि समाज से कुरीतियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। लोग संवेदनाविहीन हो गए हैं , हर तरफ गंदे विचार ने अपना कदम जमा लिया है।

एक तरफ गाय चिंघाड़ कर मदद की गुहार लगा रही है ,दूसरी तरफ लोग वीडियो शूट करने में जुटे हैं।
अपराध भी ऐसी प्रकार आए दिन बढ़ रहा है ,लोग देखते हैं पर उनका नाम किसी प्रकार से न आए इसीलिए किसी की मदद करने की बजाय किनारा कस  लेते हैं।

 

यहाँ “जो देखकर भी नहीं देखते ” कथन सही सिद्ध होता है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button