वैदिक मंत्र ट्वीट कर लेडी गागा ने मचाई सनसनी
पॉप सनसनी लेडी गागा आये दिन किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती है. वे कभी अपने गीतों से तो कभी अपने लुक की वजह से खबरों में रहती है. मगर इस बार चर्चा का कारण कुछ और ही है.
दरअसल ये सारा मामला बीती रात का है. गागा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वैदिक मन्त्र ट्वीट किया था. मंत्र था-
“लोका: समस्ता: सुखिनो भवन्तु”
इसके बाद उनके चाहनेवालों के बीच खुसपुसाहट शुरू हो गई. संस्कृत भाषा में किया गया ट्वीट प्रसंशकों को समझ नहीं आया. लोग अपने-अपने हिसाब से ट्वीट का अर्थ खोजने में लग गए. कुछ ने खूब माथापच्ची की लेकिन मतलब समझने में विफल रहे. इसी बीच कुछ भारतीय फैंस ने मंत्र का अर्थ समझाकर लोगों की जिज्ञासा को विराम दिया.
बता दें कि लेडी गागा पिछले साल 'ए स्टार इज़ बॉर्न' फिल्म में नज़र आई थी. जिसके गीतों के लिए उन्हें 'बेस्ट फिल्म म्यूजिक का बाफ्टा अवार्ड' मिला था. साथ ही SHALLOW गीत के लिए 'ऑस्कर और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के गोल्डन ग्लोब अवार्ड' से भी नवाज़ा गया था.