सभी खबरें

जामिया में पुलिस और छात्रों के बीच हिंसक झड़प ,CAB के खिलाफ प्रदर्शन जारी

नई दिल्ली :-CAB के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रही है ,अब ऐसे राजनीति कहे या कुछ और ,पूर्वोत्तर के साथ साथ CAB का विरोध दिल्ली पहुँच गया है ,जहा इस बिल को मुसलमानों के खिलाफ बताते हुए जामिया मीलिया इस्लामिया के छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया है। 

वहीं सत्ता पक्ष का आरोप है की विपक्ष ऐसे लगातार मुस्लिम के खिलाफ बता कर लोगों के बिच भ्रम पैदा कर रहा है। 
सरकार ने यह साफ़ करते हुए जनता को पूरा आश्वासन दिया था की हिंदुस्तान में रहने वाले किसी भी मुस्लिम के ऊपर इस बिल का असर नहीं पड़ेगा। यह बिल सिर्फ उन विदेशी शरणार्थियों के लिए है जो विदेश से प्रताड़ित होकर भारत आये हैं। 

जामिया में विरोध प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि छात्र प्रदर्शन करते हुए संसद भवन तक जाना चाह रहे थे ,भारी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने उन्हें काबू किया और लगभग 42 छात्रों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस और छात्रों के बिच झड़प उस समय हुई जब उन्हें विश्वविद्यालय के गेट पर रोक लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक इस हिंसक विरोध में पुलिस के 12 जवान घायल हैं जिसमे से 2 की हालत गंभीर है उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर करीब 100 छात्रों के घायल होने की सूचना मिली है और करीब एक दर्जन से ज़्यादा छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। हालत पर काबू पाने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया और आंसू गैस के गोले भी बरसाए गए। छात्रों ने भी विरोध में जमकर पथराव किया। 

प्रदर्शन करने वालो की संख्या करीब 1000 थी ,उन्होंने विश्वविद्यालय के गेट नंबर 7 से जुलूस निकाला ,छात्र गृहमंत्री अमित शाह का काला पुतला भी हाथ में लिए थे ,वे नारेबाजी कर रहे थे “एनआरसी हाय हाय ” “CAB वापस लो ”   “बीजेपी हाय हाय” , और “इंकलाब ज़िंदाबाद ” सोशल मीडिया पर जामिया के छात्रों ने वीडियो साझा किया है जिसमे पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करते हुए दिख रही है। 

मामले पर काबू पाने के लिए पुलिस ने 30 राउंड आंसू गैस के गोले बरसाए। साथ ही साथ इस प्रदर्शन के समर्थन में जामिया के टीचर्स भी छात्रों के साथ आ खड़े हुए। उनका मानना है कि हमारे अधिकारों का हनन किया जा रहा है। सरकार को CAB वापस लेना होगा। बिल पर आम मुसलमान बेहद खफा हैं ,यह हम प्रदर्शन को देखकर अंदाज़ा लगा सकते हैं ,यह आंदोलन दिन -ब -दिन बहुत ही घिनौना रूप ले रहा है। 

देखना यह होगा की क्या इसका कोई निष्कारण  निकलेगा या हर रोज़ ऐसे ही प्रदर्शन जारी रहेंगे। बहरहाल कोशिशों के बाद पुलिस द्वारा भीड़ पर काबू पा लिया गया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button