छात्र राजनीति :- NSUI जनरल प्रमोशन तो ABVP परीक्षा के पक्ष में
शिवराज दिलवाएंगे परीक्षा, NSUI जनरल प्रमोशन पर अड़ी,
भोपाल से गरिमा श्रीवास्तव की रिपोर्ट :- मध्य प्रदेश में लगातार जनरल प्रमोशन(General Promotion) को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा हूं, एक तरफ जहां शिवराज सरकार(ShivrajGovt ) विश्वविद्यालय में परीक्षाएं आयोजित कराना चाहती है तो वहीं दूसरी तरफ एनएसयूआई(NSUI) जनरल प्रमोशन की मांग को लेकर अड़ी हुई है.
एनएसयूआई प्रदेश सचिव अपूर्व केसरवानी(Apoorv Kesarwani) ने कहा कि जिस तरह से देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं, और इस दौरान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों की परीक्षाएं कराना खतरे से खाली नहीं है। ऐसी स्थिति में परीक्षा कराना छात्रों की जान के साथ सीधा-सीधा खिलवाड़ है, इसलिए प्रदेश के सभी छात्रों को जनरल प्रमोशन देकर अगले सत्र के लिए प्रमोट किया जाए।
मध्यप्रदेश में परीक्षा देने से पूर्व प्रदेश के छात्र छात्राओं की क्या है मांगे:-
प्रदेश के सभी छात्रों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी राज्यपाल मुख्यमंत्री और कुलपति लें.
परीक्षा में उपस्थित सभी छात्रों का 50 – 50 लाख का बीमा कराया जाए.
प्रदेश के सभी छात्रों की 1 वर्ष की फीस माफ की जाए.
यदि सरकार तीनों मांगे पूरी नहीं कर पाती है तो तत्काल छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिया जाए.