सभी खबरें
नई दिल्ली :- तुषार मेहता के घर पहुंचे भाजपा के यह चार दिग्गज नेता
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- भाजपा के नेताओं ने नई दिल्ली में फ्लोर टेस्ट से पहले ख़ास बैठक की। माना जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट से पहले भाजपा रणनीति तय कर रही है। बैठक के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर कुछ ही वक़्त पूर्व निकले थे। सम्भावना व्यक्त की जा रही थी कि बैठक के बाद सभी चारो नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या फिर जे पी नड्डा से मिलेंगे।
पर अब तो मामला ही पूरा बदल गया है। ये चारो दिग्गज नेता तुषार मेहता(TusharMehta) के घर पहुँच गए हैं।
तुषार मेहता का घर 10 अकबर रोड पर है। मेहता निवास में सभी दिग्गज नेता कानूनी सलाह लेने पहुंचे हुए यहीं।