आखिर कमलनाथ ने ऐसी क्या रणनीति बनाई जिससे सभी मंत्रियों के चेहरे खिल उठे हैं और वह बयानबाज़ी कर रहे हैं,
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- मध्यप्रदेश में लगातार सियासी घमासान चालू है इसी बीच मंत्री लाखन सिंह ने बयान दिया है कि कोरोना को लेकर लगभग बजट सत्र आगे बढ़ाना तय हो चुका है। सत्र की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है।
बैठक के बाद सभी मंत्रियों विधयकों के चेहरे पर भीनी मुस्कान नज़र आई। यह खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर बैठक में ऐसा क्या हुआ जिससे सभी मंत्री अब लगातार बयानबाजी करते नज़र आ रहे हैं।
मंत्रियों ने कहा कि कांग्रेस पर कोई संकट नहीं है। हमारे पास बहुमत यही और हम सभी कल होने वाली फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं।
मतलब साफ़ होता नज़र आ रहा है कि कांग्रेस ने कोई बड़ी रणनीति बना ली है जिसके बाद यह इस प्रकार के जवाब दे रहे हैं।
मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार पर कोई संकट नहीं है। अगले 5 वर्षों तक प्रदेश में कमलनाथ की सरकार रहेगी।
वहीं मंत्री सचिन यादव ने कहा कि बीजेपी के मंसूबे नहीं पूरे होंगे।
साथ ही साथ यह भी खबर निकल कर सामने आ रही है कि इस सियासी घमासान के बीच प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के डीए बढ़ा दिए हैं।