महामारी के बीच भोपाल में फिर हुई शर्मसार कर देने वाली घटना, नेत्रहीन महिला के साथ रेप
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- एक तरफ जहां पूरे भारत में कोरोना महामारी फैली हुई ऐसे में लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं कि इस महामारी से जल्द से जल्द छुटकारा पाया जा सके. पर इसी बीच भोपाल में हुई दरिंदगी सामने आई है. जहां एक अंधी महिला का रेप किया गया.
घटना भोपाल (Bhopal)के शाहपुरा इलाके की है जहां पर एक 53 साल की महिला के साथ अज्ञात व्यक्ति ने बलात्कार किया. महिला का परिवार लॉक डाउन की वजह से इस वक्त राजस्थान में फंसा हुआ है.
महिला ने पुलिस को बताया कि वह अज्ञात बट उसके बालकनी के सहारे घर में प्रवेश लिया होगा जिसकी वजह से उससे अज्ञात व्यक्ति के आने की खबर नहीं लग पाई और भगत सीधे उसके कमरे में पहुंचा उससे मारपीट की उसके साथ बलात्कार किया.
पुलिस कर रही है मामले की पूरी जांच:-
शाहपुरा(Shahpura) क्षेत्र के एएसपी संजय साहू ने बताया कि अभी तक अज्ञात व्यक्ति का कोई भी पता नहीं चल पाया है पर मामले की पूरी जांच की जा रही है. साथ ही साथ महिला के करीबी लोगों अभी पूछताछ जारी है क्योंकि पुलिस का ऐसा मानना है कि सिर्फ करीबियों को कि यह पता होगा कि महिला घर में अकेली है.