सभी खबरें
जम्मू-कश्मीर – बारामूला में हुआ आतंकी हमला, 3 जवान शहीद
जम्मू – कश्मीर :- जम्मू कश्मीर के सोपोर में आज बड़ा आतंकी हमला हुआ है जिसमें सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए. आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस के ज्वाइंट नाका पोस्ट को अपना निशाना बनाया और हमला कर दिया. हमले के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.
तीन अन्य सुरक्षाकर्मी बुरी तरह से घायल हैं.
इससे पहले आतंकियों ने शुक्रवार को पुलवामा के नेवा में सुरक्षाबलों पर हमला किया था जिसमें 1 सुरक्षाकर्मी घायल था. हमले के बाद घायल सुरक्षाकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कोरोना वायरस महामारी के जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियां तेजी से बढ़ गई हैं. पाकिस्तान भी लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. इसी बीच आज शाम बेहद दुखद घटना सामने आई. अभी तक बहुत अत्यधिक जानकारी नहीं मिल पाई है.