Dhar : धार के कुक्षी में कोरोना वायरस ने दी दस्तक ,बाप-बेटे दोनों संक्रमित ,इलाका सील
Dhar कुक्षी से सत्येंद्र मिश्रा की रिपोर्ट
नगर के अभिनव कॉलोनी (गणगौर पैलेस) में ऋषभ एवं उसके पिता अम्बादास दोनों ही कोरोना वायरस से पॉजिटिव निकले। जाँच रिपोर्ट के आते ही पता चला कि पिता-पुत्र दोनो को कोरोना वायरस जैसी महामारी ने घेर लिया है। इनके कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की खबर नगरवासियों को मिली वैसे ही शहर में एक सन्नाटा सा छा गया। बताया जाता है कि ऋषभ महाराष्ट्र के पूना से आया था एवं कुछ दिनों से उसका एवं उसके पिता का स्वास्थ्य खराब चल रहा था। लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से न लेते हुए इस और ध्यान नहीं दिया। विगत दिनों पूर्व इनकी जांच कराई गई जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव प्राप्त हुई हैं। ऋषभ को इंदौर भर्ती किया गया वही पिता अंबादास को धार अस्पताल में भर्ती करने जानकारी मिली है।
प्रशासन हुआ सतर्क इलाके को किया सील
नगर में दो कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलने के बाद अनुविभागीय अधिकारी बीएस कनेस, तहसीलदार सुनील कुमार डावर, द्वारा एक प्रशासनिक बैठक आहूत की गई। नगर में लाक डाउन का सख्ती से पालन कराए जाने एवं शीतला माता क्षेत्र को पूरी तरह से सील किए जाने को लेकर पूरी प्रशासनिक टीम का अमला शीतला माता क्षेत्र मे पहुंचा। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है, इस इलाके को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया गया है, इस क्षेत्र के रहवासी अपने घरों में ही रहेंगे, न कोई अंदर जा सकता है और न ही कोई बाहर आ सकता है।दोनो मरीजों की कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री को जांचा जाएगा। मरीजो के परिजनों को कॉरेन्टीन किया जायेगा। आसपास के एक किमी के क्षेत्र के रहवासियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम को क्षेत्र में डोर टू डोर जाँच के लिए भेजा जायेगा। मौके पर एसडीएम बी एस कनेस, तहसीलदार सुनील कुमार डावर, थाना प्रभारी कमल पवार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी रविंद्र बोरदे सहित स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला उसके घर पहुंचा एवं क्षेत्र को सैनिटाइजर कराया गया हैं। एसडीएम बी एस कनेस, तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने बताया कि प्रशासन द्वारा पूरी कार्यवाही की जा रही है उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन का नगरवासी पालन करें औऱ अपने घरों से न निकले, सतर्कता बनाए रखें। जिन लोगों के द्वारा लाकडाउन का पालन नहीं किया जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।