सभी खबरें

अंडर ब्रिज का कार्य अटका, दुकानदारों का व्यवसाय हुआ चौपट

नरसिंहपुर से दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट – करेली-रेलवे फाटक क्रमांक 271ए पर बनने वाले अंडर ब्रिज का कार्य अतिश्रीघ पूर्ण करने संबंधी पत्र प्रधानमंत्री, रेलमंत्री को दीपक शर्मा करेली के द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित किया गया। दीपक शर्मा ने अपने पत्र में कहा कि म.प्र के जिला नरसिंहपुर की तहसील करेली के रेलवे फाटक क्रमांक 271ए पर बने नवनिर्मित ओब्हर ब्रिज का उद्घाटन, बिना अंडर ब्रिज का कार्य पूर्ण किये कर दिया गया और रेल्वे प्रशासन द्वारा सांसदों को अंधेरे में रखकर रेल्वे फाटक को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। जिससे हम लोगों को इस पार से उस पर आने जाने के लिये 2 किमी. का चक्कर लगाकर आना जाना पडता है। जिससे हम दुकानदारों का व्यवसाय चौपट हो गया है। 

अंडर ब्रिज निर्माण कार्य में रेल्वे प्रशासन की जो भी जगह है उस पर शीघ्र ही कार्य पूर्ण करें एवं निर्माण के जो भी व्यक्ति की निजी जगह है उसका मुआवजा देेकर तुरंत अधिग्रहण किया जाये जिससे ठेकेदार अपना कार्य अतिश्रीघ पूर्ण कर सकें। रेल्वे प्रशासन द्वारा अंडर ब्रिज के निर्माण में एक खंड का निर्माण किया गया है एवं अडर व्रिज की रोड नियामनुसार 18 फुट की रोड के जगह बिना अतिक्रमण हटाये 12 फुट की बनाई जा रही हैं। जिससे भविष्य में जाम की स्थिती निर्मित होगी। कृपया आपसे अपेक्षा है कि अंडर ब्रिज में दो खंड का निर्माण करें एवं 18 फुट की रोड बनाये जिससे आने जाने में सुबिधा होगी। अतः माननीय से निवेदन है कि अंडर ब्रिज का कार्य अतिश्रीध पूर्ण करवाने की कृपा करें जी जिससे हम 229 परिवारों रोजी रोटी चल सके।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button