सभी खबरें

कुक्षी:- तहसीलदार और थाना प्रभारी केएस गहलोत की उपस्थिति में बिना मास्क लगाकर घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

कुक्षी:- तहसीलदार और थाना प्रभारी केएस गहलोत की उपस्थिति में बिना मास्क लगाकर घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

कुक्षी/मनीष आमले – कुक्षी शहर में आज सुबह 10:00 से लगाकर दोपहर 1:00 बजे तक तहसीलदार सुनील कुमार डावर एवं थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत की उपस्थिति में कुक्षी शहर में बिना मास्क लगाकर घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई 3 घंटे की कार्यवाही के दौरान 39 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 3850 रुपए का जुर्माना वसूला गया
कुक्षी शहर में बीते 3 दिनों में कोरोना के 10 से अधिक संक्रमित मरीज पाए गए हैं । वहीं शासन के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन कराने हेतु प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है। तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने बताया कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क अनिवार्य है एवं सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाना आवश्यक है जिस पर प्रशासन द्वारा आज शहर के विजय स्तंभ चौराहे पर कार्यवाही की गई है ।100 के मान से अर्थदण्ड वसूल गया ।
व थाना प्रभारी कमल गहलोत ने कार्यवाही के दौरान बिना मास्क के घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए मास्क पहनने की अपील करते हुए कहा स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर शहरवासी एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों से आने वाले आमजन मास्क का शत प्रतिशत उपयोग करें प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही नियमित रूप से की जाएगी । तहसीलदार एवं थाना प्रभारी द्वारा कुक्षी शहर के व्यापारियों से भी अपील की है अपनी दुकानों पर भीड़ भाड़ ना करें एवं दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को मास्क पहनने की बात करें सोशल डिस्टेंस का पालन कराएं । आवश्यक संसाधन रखे व संक्रमण से बचाव को लेकर शासन के दिए हुए निर्देशों का पालन करें कार्यवाही के दौरान राजस्व विभाग के पटवारी अमर सिंह सोलंकी, भारत मुकाती, हर्ष, पुलिस प्रशासन के जितेंद्र सिंह, बाबूलाल गोयल उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button