सभी खबरें

कोरोना वायरस का कहर जारी/ वर्क फ्रॉम होम करने वाले रखें इस बात का खास ख्याल

 

कोरोना वायरस की वजह से कई एमएनसी ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी है जिसकी वजह से वो कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से बचाव कर सकें।

कोरोना वायरस (Corona virus) का कहर इस कदर जारी है कि दुनिया भर में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों केस पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे मुश्किल हालात में भारत समेत दुनियाभर की कंपनियों ने अपने-अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम यानी घर बैठकर काम करने की सुविधा दे रही हैं।  कारण यह है कि कर्मचारियों की सेहत प्रभावित न हो और वे कोरोना वायरस की चपेट में न आएं, घर बैठकर सुरक्षित रहते हुए काम कर सकें। हालांकि वर्क फ्रॉम होम का कॉन्सेप्ट सुनने में जितना आसान लगता है असलियत में उतना होता नहीं है। दरअसल वर्क फ्रॉम होम के दौरान आपको दूसरे कर्मचारियों से तालमेल बैठाकर टीम वर्क को सही तरीके से अंजाम देने में कई दिक्कतें आ सकती हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिनका इस्तेमाल कर आप आसानी से वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं।

वीडियो कॉन्फ्रेंस का करें सही तरीके से इस्तेमाल

वर्क फ्रॉम होम के दौरान आपस में कोई महत्वपूर्ण बात शेयर करने के लिए आप टीम मेंबर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़ सकते हैं और इस दौरान उन्हें आवश्यक निर्देश दे सकते हैं। हालांकि वीडियो कॉन्फ्रेंस पर जाने से पहले इस बात का ख्याल रखें कि आपने ड्रेसअप ठीक से किया हो और बाल भी बिखरे न हों ताकि आपका इम्प्रेशन सही रहे।

सबसे कॉम्बिनेशन बनाकर चलें, फोकस बनाकर रखें क्योंकि घर पर फैमिली के मेंबर होते हैं जिसकी वजह से डिस्टर्बेंस होता रहता है इसलिए जरुरी है कि आप काम पर फोकस रखें।

कोरोना वायरस से घर में भी रहें सतर्क

वर्क फ्रॉम होम तो कर रहे हैं पर घर में भी आपको सतर्क रहने की जरुरत है। राशन लेना, दूध का पैकेट और जरुरी चीजें जब आप खरीदकर रख रहे हों तो अपना हाथ सामान लेने के बाद तुरंत धोएं। घर में भी किसी से मिलते वक्त मास्क का उपयोग करें। बाहर के खाने को अवॉयड करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button