सभी खबरें
भविष्य के निर्णायक नेताओं में शामिल होंगे कन्हैया कुमार -फोर्ब्स

भविष्य के निर्णायक नेताओं में शामिल होंगे कन्हैया कुमार -फोर्ब्स
सर्वश्रेष्ठ पत्रिकाओं में शामिल फोर्ब्स ने विश्व की 20 ऐसी शख्सियतों की सूची जारी की है जो भविष्य में निर्णायक भूमिका अदा कर सकते हैं।
इस सूची में कन्हैया कुमार ने जगह बनाई । गौरतलब है कि देश की प्रतिष्ठित और चर्चाओं में रहने वाली जेनयू के पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके ऊपर देशद्रोही होने आरोप विपक्षी दलों ने लगाए थे। इसके अलावा ,चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी जगह बनाने में सफल हुए। इस सूची में अमेरिका के हास्यकलाकार मिन्हास हसन प्रथम स्थान पर रहे वहीं कन्हैया कुमारे 12वे और प्रशांत किशोर 16वें पायदान पर रहे।