सभी खबरें

पिपरिया : राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने 6 सूत्रीय माँग का दिया ज्ञापन

यूरिया खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने सौपा ज्ञापन

पिपरिया से हर्षित शर्मा की रिपोर्ट – राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ (रजि. क्र.6941) ने आज अनाज मंडी पिपरिया बनखेड़ी चालू कराने, बारिश के आभाव में धान की फ़सल के लिये 10 घंटे बिजली सुनिश्चित किये जाने, सुरेला काँठी (पिपरिया ब्लॉक) एवं आमगाँव जमुनिया रंधीर (बनखेड़ी ब्लॉक) में सबस्टेशन की माँग, ट्रांसफार्मर बिना घूंसखोरी के 3दिन में बदलने की माँग, सहकारी समितियों से खाद की व्यवस्था कराने, यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता शीघ्रता से सुनिश्चित करने, साँडिया से बनखेड़ी, उमरधा होकर सड़क निर्माण 4 वर्षों से लंबित हैं। जिसमें बारिश में उक्त क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन पूर्ण बाधित हो जाता है, ग्रामीण किसान साथी उक्त सड़क के गड्डों में पिछले 4 साल से धान रोपकर विरोध जताते आ रहे हैं, शीघ्रता से सड़क निर्माण एवं किसानों की समस्याओं का निराकरण कराया जाए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button