रिश्वत से परेशान किसान ने तहसीलदार की गाड़ी से बाँधी अपनी भैंस
- एमपी अजब है,सबसे गजब है ।
- अजब गजब खबरों में पेश है आज नई खबर।
अफसरों व कर्मचारियों के काम करवाने के एवज़ में मांगी जाने वाली रिश्वत के कई मामले आपने देख व सुन रखे होंगे। परन्तु हतप्रभ कर देने वाला यह मामला सामने आया है विदिशा जिले के सिरोंज से, जहाँ पर की एक किसान ने कथित तौर पर तहसीलदार पर कार्य के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया है। रोचक बात यह है की किसान का इस पुरे मामले पर अपनी भैंस को तहसीलदार की गाड़ी से बाँधने पर यह घटनाक्रम अब चर्चा का खासा विषय बन चुका है। लोग किसान के इस नए नवेले विरोध को लेकर खासी चर्चा कर रहे है।
हालांकि इस पुरे मामले पर सिरोंज के एसडीएम संजय जैन ने नायब तहसीलदार के किसान से 25000 रुपए मांगने के मामले में किसान के शिकायती पत्र के आवेदन के सबंध में बताया की,
प्राप्त आवेदन में किसान ने रिश्वत से संबंधी कोई सबुत नहीं दिए है। रिश्वत का मौखिक तौर पर आरोप लगाया गया है। साथ ही साथ पिता व पुत्र के पारिवारिक बटवारे को लेकर 07 माह का विलम्भ होना भी राजस्व नियमो के उल्लंघन में आता है।
जांच के आदेश दे दिए गए है ,जो भी जांच में दोषी होगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।