MP : महिला पर ब्लेड से हमला करने वालों पर सरकार का एक्शन, आरोपियों के विरुद्ध हुई कड़ी कार्रवाई, घर किए गए जमींदोज
भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 9 जून की रात को टीटी नगर इलाके में मनचलों ने एक महिला सीमा सोलंकी के चेहरे पर ब्लेड से जानलेवा वार किया था, जिससे सिमा को गंभीर चोट आई और उसके चेहरे से गर्दन तक 118 टांके पड़े हैं।
इस घटना को लेकर CM शिवराज ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश तो दिए ही थे, साथ ही इस घटना को लेकर अधिकारियों पर भी नाराजगी जताई थी।वहीं, पीड़ित महिला को भी इस बात का आश्वासन फ़िया था कि आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के निर्देश पुलिस कमिश्नर भोपाल और अन्य अधिकारियों को दिए थे।
इसी कड़ी में हमला करने वालों के घर सरकार ने गिरा दिए है। हमलावरों पर सरकार के सख्त एक्शन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौटान ने ट्वीट किया- ‘भोपाल के मालवीय नगर में कल रात महिला पर ब्लेड से वार करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के तहत घर जमींदोज किये गये।
बता दे कि पुलिस ने शनिवार देर रात इस मामले के मुख्य आरोपी बादशाह बेग को पकड़ लिया था। बादशाह के साथ-साथ उसका साथी अजय उर्फ बिट्टी सिबदे (18) भी पुलिस की गिरफ्त में है। जबकि, महिला पर हमले का तीसरा आरोपी नाबालिक है, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।