ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें
शराब पिलाना पड़ा भारी: जिला प्रशासन और निगम ने ढाबा पर चलाया बुलडोजर

भोपाल। मध्यप्रदेश में अतिक्रमण हटाने को लेकर निगम ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में शनिवार को राजधानी भोपाल के ईश्वर नगर में अतिक्रमण हटाया गया। जहाँ ढाबे में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी, जिस पर जिला प्रशासन और नगर निगम ने बुलडोजर चला दिया है। साथ ही ढाबे से शराब की 24 बोतल जब्त की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अम्या कुमार दत्ता की जमीन पर अमूल्य गार्डन में संचालक विजय कुमार मिश्रा जमीन किराए पर लेकर रेस्टोरेंट के नाम पर ढाबा चला रहा था। इस ढाबे में शराब की अवैध बिक्री पिलाने की शिकायत मिली थी। शिकायत पर जिला प्रशासन और नगर निगम ने अवैध कब्जा हटा दिया। वहां पर बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें भी बरामद भी हुई है।