ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें
MP: टाइगर का दीदार हुआ महंगा: नेशनल पार्क में 5 से 10% बढ़ाने वाली है एंट्री फीस

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब पर्यटकों को टाइगर का दीदार करना और महंगा पड़ने वाला है। क्यूंकि बांधवगढ़, कान्हा और पेंच समेत प्रदेश के सभी 6 टाइगर रिजर्व में एंट्री फीस 5 से 10% बढ़ाने की लेकर तैयारी चल रही है। ऐसे में नेशनल पार्क घूमने वालों को ज्यादा चार्ज देना पडेगा। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उद्यान की तरफ से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। बीएस उस पर शासन की मुहर लगना बाकी है। 1 अक्टूबर से नेचर टूरिज्म सीजन शुरू होगा। इसलिए एक अक्टूबर से ही एंट्री फीस बढ़ाने की योजना चल रही है। इससे वन विभाग का राजस्व भी बढ़ेगा।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट है। प्रदेश के सभी 6 टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क 1 अक्टूबर से खुल जाते हैं। जिसकी बुकिंग प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जाती है।