सिहोरा : चलते ट्रैक्टर से युवक ने लगा दी छलांग, मौके पर मौत

सिहोरा : चलते ट्रैक्टर से युवक ने लगा दी छलांग, मौके पर मौत
- गोसलपुर थाना अंतर्गत घुघरी मोड़ पर रात में हादसा
- घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार
- पुलिस मर्ग कायम कर फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
गोसलपुर थाना अंतर्गत घुघरी मोड़ पर एक 24 वर्षीय युवक ने तेज रफ्तार ट्रैक्टर से छलांग लगा दी । इस दौरान गंभीर चोटें आने से दुर्घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया । इस दुर्घटना की रात ही मैं किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
गोसलपुर थाना अंतर्गत देर रात 1:00 बजे के लगभग घुघरी मोड़ पर हुई दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुस्कुरा गांव का रहने वाला 22 वर्षीय गणेश उफ्फ गन्ना पिता विजय पटेल एक ट्रैक्टर में सवार होकर अपने गांव जा रहा था उक्त ट्रैक्टर को अन्य व्यक्ति चला रहा था ट्रैक्टर देर रात घुघरी मोड़ पर तेज रफ्तार से पहुंचा ही था कि उसमें सवार गणेश ने अपने को सुरक्षित करने के लिए उसने छलांग लगा दी और ट्रैक्टर लहराते हुए एक खेत में जा घुसा । इस दौरान गणेश को गंभीर चोट आने के कारण उसने दुर्घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।