भोपाल:- आरिफ मसूद को स्पेशल कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, अग्रिम जमानत की याचिका खारिज

भोपाल:- आरिफ मसूद को स्पेशल कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, अग्रिम जमानत की याचिका खारिज
भोपाल:- विधायक आरिफ मसूद की अग्रिम जमानत की याचिका भोपाल स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दी है.. इससे विधायक को बड़ा झटका लगा है.. इस पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा है कि अब वह हाईकोर्ट में अर्जी लगाएंगे.. बता दें कि बीते दिनों फ्रांस मामले को लेकर इकबाल मैदान में दंगे भड़काने के आरोप में आरिफ मसूद पर मामला दर्ज किया गया था इसके साथ ही बड़े तालाब के पास में स्थित उनके कॉलेज को भी प्रशासन ने तोड़ दिया.
जज प्रमेंद्र कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से देखते हुए मसूद की याचिका खारिज कर दी है. बता दें कि इन दिनों बिहार में आरिफ मसूद चुनाव प्रचार प्रसार के लिए गए हैं. उन्होंने कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी जिसके बाद आज उनकी याचिका खारिज कर दी गई है.
अरे मशहूर ने कहा है कि अब वह हाईकोर्ट में अर्जी लगाएंगे..
विधायक के साथ-साथ लोगों पर एफ आई आर दर्ज की गई थी.