जबलपुर : फायरमैन के घर में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, गृहस्थी हुई खाक

जबलपुर : फायरमैन के घर में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, गृहस्थी हुई खाक
- छोटाफुहारा के बंधैया मोहल्ला में भीषण अग्रिकांड
- पानी गर्म करने के लिए लगाई रोड में हुआ शॉर्ट सर्किट
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
छोटाफुहारा के समीप बढ़ई मोहल्ला में आज सुबह फायर कर्मी के मकान में अचानक भड़की आग से पूरी गृहस्थी खाक हो गई। आग इतनी भयानक थी कि लपटें ऊंची उठीं। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। जब तक दमकल की टीम वहां पहुंचती सब कुछ खाक हो गया था। इस बारे में मकान मालिक सुरेन्द्र पाठक ने बताया कि आज सुबह पानी गर्म करने के लिए राड लगाई थी। उसी से अचानक चिंगारी निकली और देखते ही देखते आग बढ़ती गई। अंदर से उठ रही लपटों के कारण कोई अंदर नहीं जा सका और पूरी गृहस्थी जल गई। यहां तक की एक कपड़ा तक नहीं बचा।
उन्होंने बताया कि इस आग से लाखों का नुकसान हुआ है। फायर विभाग के एक कर्मचारी रितुरंजन ने बताया कि सुबह जैसे ही खबर लगी कि मिलौनीगंज क्षेत्र में छोटे फुहारा के समीप बीएसएनएल आफिस केसामने एक मकान में आग लग गई है। हम लोग तुरंत वहां पहुंचे। यह मकान हमारे साथी फायरकर्मी रविन्द्र पाठक का है । उन्होंने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काब पाया जा सकता है।