सभी खबरें

Bhopal : एमपी बोर्ड ने बताया कब होंगी बची हुई परीक्षाएं ,उत्तर पुस्तिकाओं कि चेकिंग करवाई जाएगी घर से

भोपाल से गौतम कुमार कि रिपोर्ट 

  • Lockdown खत्म होने के दो-चार दिनों के अंदर तारीख कि घोषणा होगी 

मध्य प्रदेश शिक्षा समिति (MPBSE) ने लॉक डाउन को देखते हुए घरों से ही काम करवाने के आदेश दिए हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश में दसवीं और 12वी कि परीक्षा 2 और 3 मार्च से शुरू हुई थी। लेकिन लॉक डाउन के चलते कुछ परीक्षाएं अभी नहीं हो पाई हैं। लेकिन जितनी हो चुकीं हैं उतनी कि कोपियाँ चेक होनी हैं।इससे पहले कापियों कि चेकिंग 21 मार्च से शुरू होनी थी लेकिन कोरोना वायरस और लॉक डाउन के वजह से नहीं हो पाया।

लेकिन अब एमपी बोर्ड ने निर्णय लिया है कि कापियां कि जांच अब घरों से ही कि जाएगी। इसे लेकर गाइडलाइन भी ज़ारी कि जाएगी।साथ ही बोर्ड यह भी बतायेगा कि कौनसे शिक्षक किन कोपियों कि जांच करेगा। इसे लेकर आदेश भी जारी किया जाएगा बहरहाल सूत्रों कि माने तो 22 अप्रैल से कोपियों कि जांच शुरू कर दी जाएगी। 

लॉक डाउन खुलते ही होंगी परीक्षाएं
एमपी बोर्ड ने 4 अप्रैल को आदेश जारी किया था कि लॉकडाउन के खत्म होने के 10 दिन के भीतर 10वीं और 12वीं के बाकी रह गए पेपर की नई तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं, 14अप्रैल को खत्‍म होने वाले लॉकडाउन अब 3 मई तक आगे बढ़ गया है, बचे हुए पेपर के लिए तारीखों की घोषणा को लेकर एमपी बोर्ड फिर आदेश जारी करेगा। उल्‍लेखनीय है कि पहली बार होगा जब घर से कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा। अब तक कॉपियों के मूल्यांकन के लिए अलग-अलग स्कूलों को केंद्र बनाया जाता था, उन स्कूलों से ही कापियां सुरक्षा के बीच चैक की जाती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button