अवैध पिस्टल के साथ मोटर सायकल गाड़ी चोर गिरोह को पकड़ा गया
अवैध पिस्टल के साथ मोटर सायकल गाड़ी चोर गिरोह को पकड़ा गया
पलसूद से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – पलसूद थाना छेत्र पर विगत दिनों से चोरी की गाड़ियों की जानकारी मिल रही थी पुलिश अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने सुनीता रावत द्वारा एस डी ओ पी राजपुरआ दिवाकर बघेल थाना प्रभारी रंजना गोखले के नेतृत्व में गठित की जिससे 16 अगस्त को पलसूद रॉड पर तीन लड़के बिना नम्बर की पेंशन प्रो गाड़ी लेकर आते मिलेऔर दो आदमी सिलावद रोड से बिना नम्बर गाड़ी से पिस्टल लाने की सूचना मिली अली मुशा निवासी पलसूद,अली खान खरगोन, फरदीन उर्फ सोनू ,पलसूद, सभी की उम्र लगभग21 वर्ष, खलील मंसूरी 22 वर्ष खेतिया, नदीम शेख पलसूद इनके पास से 6 मोटर सायकिल और 2 पिस्तौल 6 जिंदा कारतूस मिले।
मुशा अली ,फरदीन और अली खान रेकी कर दो पहिया गाड़ियां पर हाथ साफ कर दिया करते थे। उक्त कार्यवाही में निरक्षक दिनेश चौहान,शंकर निगवाल,एम ए शेख और दीपक का विशेष योगदान रहा एवम ऐसी कारवाही निरंतर जारी रहेंगी।