मॉर्निंग बुलेटिन न्यूज़:- देश दुनिया मध्यप्रदेश की ख़ास -ख़ास ख़बरें
ग्लोबल गूंज :-
1 ) हाउडी मोदी कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हो रहे है ,अमेरिका में भारतवंशी ,तो वहीँ राष्ट्रपति ट्रंप ने दिए संकेत की कार्यक्रम के बाद हो सकती है बड़ी घोषणाए।
2 ) अफगानिस्तान के कलत में एक अस्पताल पर ट्रक में बम लगाकर किया गया बड़ा हमला ,जिसमें 20 लोगों को मौत व 90 लोग घायल।
3 )इज़रायल की सत्ता में हो सकता है उलटफेर,पीएम नेतन्याहू के विरोधी पार्टी के नेता गेट्ज़ ने खुद की दावेदारी नए प्रधानमंत्री के रूप में की।
बता दें की ,विश्व में इज़रायली हथियारों का एक बड़ा आयातक देश है भारत।
4 )अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मून ऑर्बिटर ने ली चंद्रयान-2 की लेंडिंग की तस्वीर।
5) अमेरिकी सैनिकों ने वॉशिंगटन में भारतीय राष्ट्रगान की धुन बजाई ,बता दें की दोनों देशों के बीच रक्षा समबन्धों को बढ़ावा देने की दिशा में भारतीय सेना व अमेरिकी सेना के बीच अमेरिका में ही साधा सैन्य अभ्यास चलाया जा रहा है ,
मेरा देश :-
1 )मंदी से लड़ने की तैयारी में सरकार का एक नया कदम ,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा एलान:- कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती का बड़ा एलान,कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टेक्स घटेगा ,कंपनियों के लिए नया कॉर्पोरेट टेक्स 25 % तय हुआ,नहीं देना होगा कोई अन्य टेक्स।
2 ) पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानन्द को अस्पताल से लेकर पुलिस किसी अज्ञात जगह पर लेकर गई ,आज ही अदालत में पेश करना है चिन्मयानन्द को।
3 ) पीएम मोदी से मुलाकात के बाद गृह मंत्री अमित शाह से मिली ममता बनर्जी ,इस दौरान ममता ने शाह से कहाँ की एनआरसी से लोग डरे हुए है। उन्हें परेशान ना किया जाए।
4 ) तेजस विमान में उड़ान भरने वाले देश के पहले रक्षा मंत्री बने राजनाथ सिंह।
5 ) एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा 30 को हो रहे है रिटायर ,आरकेएस भदौरिया होंगे वायुसेना के अगले एयर चीफ मार्शल
6 ) बैंकिंग और एनर्जी सेक्टर की हालत कल हुई खराब ,गिरे शेयर।
7) कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की तलाश में सीबीआई ने मारे बंगाल में कई जगह छापे।
शारदा चिटफंड मामलें में सीबीआई को करनी है पूछताछ।
8) आरबीआई गवर्नर ने देश की अर्थव्यवस्था के समबंध में दिया बड़ा बयान, कहाँ भारत की अर्थव्यवस्था मज़बूत।
9 ) क्रिकेट :-आईपीएल की ब्रांड वेल्यू में हुआ इज़ाफ़ा पिछले साल की 44906 करोड़ रुपये से बढ़कर इस साल 48470 करोड़ रुपये हुए ब्रांड वेल्यू।
मध्यप्रदेश खबर :-
1 ) 300 ट्रेक्टर लेकर अपनी ही सरकार द्वारा बनाई गई नई रेत नीति का विरोध करने पहुँचे अलीराजपुर कांग्रेस अध्यक्ष।
2 ) हनि ट्रेप मामले में:- नेताओं व अफसरों को फसांकर ब्लेकमेल करती थी युवतियां ,विधायक व सांसद को पूर्व में कर चुकी थी ब्लेकमेल। होने है कई खुलासे।
3 )पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे की मुश्किलें बढ़ी ,2007 को बैतूल के एक गाँव में भीड़ द्वारा लोगों के घर जलाने व ह्त्या के मामलें में भोपाल की अदालत ने मंत्री के खिलाफ आरोप तय किए।