रेप के आरोपी भाजपा नेता चिन्मयानंद को SIT ने किया गिरफ्तार
भाजपा नेता चिन्मयानंद को लॉ की छात्रा से रेप के आरोप में SIT ने किया गिरफ्तार
SIT को दिए बयान में कई चौंका देने वाले खुलासे
भाजपा नेता चिन्मयानंद को लॉ की छात्रा से रेप के आरोप में उत्तर प्रदेश SIT द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है | दरअसल, चिन्मयानंद (Chinmayanand) को मेडिकल परीक्षण के तहत अस्पताल ले जाया गया है | उसे सुबह लगभग 8.50 मिनट पर गिरफ्तार किया गया है | बता दें कि चिन्मयानंद (Chinmayanand) के खिलाफ लॉ छात्रा ने 12 पन्नों में शिकायत की है और SIT को दिए बयान में कई चौंका देने वाली बातें बताई गई हैं | इसके तहत, पीड़िता ने कहा है कि चिन्मयानंद ने ब्लैकमेल कर रेप किया है | वहीं,पीड़िता का हॉस्टल के बाथरूम में नहाने का वीडियो बनाया गया और उस वीडियो को वॉयरल करने की धमकी देकर एक साल तक रेप करता रहा है | इसी के साथ पीड़िता ने यह भी बताया है कि चिन्मयानंद द्वारा शारीरिक शोषण का वीडियो भी बनाया गया है |
बताया जा रहा है कि चिन्मयानंद पीड़िता से मसाज करने का भी दबाव बनाता था और कई बार उसके साथ बंदूक के दम पर भी रेप किया गया | लड़की द्वारा भी अपने बचाव के लिए चिन्मयानंद का वीडियो बनाया गया है | इसके तहत, लड़की द्वारा इसके लिए अपनी चश्मे में खुफिया कैमरा लगाया और चिन्मयानंद का वीडियो भी बनाया गया है | वहीं, रेप का आरोप लगाने वाली लड़की द्वारा घर पास में होने के बाद भी हॉस्टल में रहने के पीछे कारणों का खुलासा किया गया है | उसने जानकारी दी है कि वह एलएलएम में एडमीशन लेने के लिए गई थी | लेकिन, चिन्मयानंद ने उसे नौकरी दे दी |
नौकरी में काम का अधिक बोझ होने की वजह से उसे हॉस्टल में रहना पड़ा, जहां उसके साथ गलत हुआ | इस मामले को लेकर मंगलवार को पुलिस की एसआईटी द्वारा लड़की के शाहजहांपुर में स्थित हॉस्टल के कमरे में रेप के सबूत तलाशे गए हैं |