Banda : बंडा विधायक तरवरसिंह लोधी खुद आगे आकर कर रहे हैं लोगों को जागरूक घर-घर जाकर मास्क वितरण कर रहे हैं

संवाददाता अक्षय रजक कि रिपोर्ट
बंडा विधायक तरवरसिंह लोधी ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अभी भी हमे सुरक्षित रहने कि आवश्यकता है। इसके लिए लाकडाउन का भली-भांति पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखें घर से बाहर निकले तो हर हाल में मास्क लगाकर ही निकले साथ ही साथ बार-बार अनेक बार हाथों को साबुन से धोते रहें।
दूसरे लोगों को भी मास्क लगाने एवं हाथ धोने की प्रेरणा दे विधायक ने बंडा क्षेत्र के ग्राम राख , बेसली, बहरोल, पिडरुआ , बम्होरी जगदीश, सगारी कलराहो सेसई साजी पहुंचकर ग्रामवासियों को सेनेटायजिग एवं माक्स वितरित कर कोरोना महामारी से बचाव हेतु अपने अपने घरों में सुरक्षित रहने एवं पुनः सोशल डिस्टेंस बनाये रखने कि अपील की। इस अवसर पर भूपेन्द्र सिंह सिगदोनी, शंकर सिंह,कल्याण सिंह बम्होरी जगदीश, विनोद तिवारी, सरदार जी, सेसई राजेन्द्र सिंह सरपंच सेंसई उपस्थित रहे।