सभी खबरें

वेलेंटाइन डे पर कैलाश विजयवर्गीय सहित शिवराज सरकार के मंत्री-विधायक चलाएंगे साइकिल, ये है वजह 

मध्यप्रदेश/इंदौर – इंदौर साइकलिंग एसोसिएशन 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे पर छठवीं साइक्लोथॉन करने जा रहा हैं। कोविड-19 को देखते हुए साइक्लोथॉन की थीम साइकिल चलाओ कोरोना भगाओ रखी गई हैं। इस रैली में करीब 1 लाख लोग शामिल होते लेकिन कोरोना के कारण इस कार्यक्रम को सीमित कर दिया गया हैं। इसके जरिए फिट इंडिया का संदेश लोगों को दिया जाएगा। 

मिली जानकारी के अनुसार छठवीं साइक्लोथॉन 2021 में सिर्फ 2000 प्रतिभागियों को ही शामिल किया जा रहा हैं। ये साइकल रैली 14 फरवरी को सुबह 7 बजे सयाजी सर्कल विजयनगर से शुरू होकर बापट चौराहा, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, लव कुश चौराहा होते हुए सुपर कॉरिडोर से पितृ पर्वत पर पहुंचकर पूरी होगी। 

खास बात ये है की इस साइक्लोथॉन में बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय, उनके विधायक बेटे और शिवराज मंत्रिमंडल के कई मंत्री और विधायक साइकिल चलाते नज़र आएंगे। बता दे कि कैलाश विजयवर्गीय इस साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाएंगे। उनके साथ विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, कृषि मंत्री कमल पटेल, तुलसी सिलावट साइकल चलाते नजर आएंगे। 

बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय और इंदौर साइकलिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हरिनारायण यादव ने बताया कि इंदौर साइकलिंग एसोसिएशन ने पिछले 5 साल में साइक्लोथॉन में राइडर्स की संख्या, राइड की अनोखी ट्रेजर हंट थीम और साइकल परेड के अनोखे स्वरूप के मामले में लगातार विश्व कीर्तिमान बनाया हैं। आकाश विजयवर्गीय ने कहा साइकिल चलाने के कई फायदे हैं। इससे न केवल शरीर बल्कि पर्यावरण भी स्वस्थ रहता हैं। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button