सभी खबरें
समोसा खाना और फ्रूटी पीना सीख गए हैं बंदर: हेमा मालिनी

- संसद में हेमा ने उठाया बंदरों के आतंक का मुद्दा
- ट्वीटर पर हो रही है ट्रोल
अभिनेत्री हेमा मालिनी ने बंदरों से जुड़े एक मामले को संसद में उठाया है. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में बंदरों को होने वाली मुसीबत की व्यथा सुनाई. हेमा ने कहा कि मथुरा में लोग भी बंदरो से तंग आ चुके हैं.
मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने संसद में कहा कि वन विभाग को एक जंगल सफारी बनानी चाहिए. ताकि लोगो को बंदरों के आतंक से राहत मिल सके. जंगल कटने से बन्दर लोगों के घरों में घुसपैठ कर रहे हैं. वे अब समोसा खाना और फ्रूटी पीना सीख गए है.
इस बात के सामने आने के बाद हेमा मालिनी को ट्वीटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. देखिये एक ट्वीट-
Basanti naach 💃 pic.twitter.com/c0B98IxbFT
— Live & Let Live 🙏 (@IndnCommonMan) November 22, 2019