Viral : जब पुलिसवाले ने कार सवार को रोकने की कोशिश की, तो उसी पर चढ़ा दी गाड़ी

भोपाल डेस्क
लॉकडाउन का लोगों से पालन करवाना कोरोना वारियर्स को कितना महंगा पड़ रहा है इसका अंदाज़ा आप यह वायरल वीडियो देखकर लगा सकते हैं। पंजाब के किसी इलाके में जिसकी अभी पुष्टि नही हो पाई है वहां जब एक कार सवार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस वालों पर ही कार चढ़ा दी।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक पुलिसवाला तकरीबन 200 मीटर तक गाड़ी के बोनेट से चिपका रहा। राहत की बात यह रही कि की किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
लॉकडाउन तोड़ना पड़ा भारी, पुलिस ने रोका तो पुलिस को रौंदने की कोशिश, वीडियो वायरल, देखिए#CoronaUpdatesInIndia #CoronavirusOutbreakindia #LockdownNow #LockdownIsLifeline #COVID2019 #IndiaFightsCoronavirus #Lockdown3 #Lockdownextention pic.twitter.com/3hVjJt5Owy — IBC24 News (@IBC24News) May 2, 2020 “>http:// लॉकडाउन तोड़ना पड़ा भारी, पुलिस ने रोका तो पुलिस को रौंदने की कोशिश, वीडियो वायरल, देखिए#CoronaUpdatesInIndia #CoronavirusOutbreakindia #LockdownNow #LockdownIsLifeline #COVID2019 #IndiaFightsCoronavirus #Lockdown3 #Lockdownextention pic.twitter.com/3hVjJt5Owy — IBC24 News (@IBC24News) May 2, 2020
पता नहीं यह चारपहिया वाले कब समझेंगे की रसूख से बढ़कर भी कुछ है और वह है नियम-कायदे। अगर ऐसे समझदार लोग ही लॉक डाउन का पालन नहीं करेंगे और इस तरीके से पुलिसवालों पर हमला करेंगें। तो जाहिलों की बात ही क्या की जाए।