सभी खबरें

नवरात्रि पर चल सकती है मैहर स्पेशल ट्रेन, कई ट्रेनों को मिलेगा अस्थाई ठहराव

मैहर से सैफ़ी खान की रिपोर्ट – नवरात्र पर मैहर स्थित मां शारदा के पूजन-दर्शन के लिए देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार तीन दर्जन ट्रेनों को मैहर रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा सकता हैं। इसकी सूची भी तैयार कर ली गई हैं। इसमें बोर्ड की अंतिम मुहर लगना बाकी हैं। 25 मार्च से श्रद्धालुओं का मैहर पहुंचना शुरू हो जाएगा। इसके मद्देनजर स्टेशन पर एटीवीएम लगाने के साथ कमर्शियल स्टाफ की तैनाती का चार्ट भी बनाया गया हैं। 

अतिरिक्त कोच लगेंगे जबलपुर से रीवा जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा सकते हैं। जबलपुर-रीवा-जबलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने पर भी विचार हो रहा हैं। 

ये व्यवस्थाएं भी होंगी 

  • आरपीएफ, जीआरपी की तैनाती 
  • अतिरिक्त टिकट खिड़कियां खुलेंगी 
  • अतिरिक्त रेल अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती

इन ट्रेनों को मिल सकता है अस्थाई ठहराव ट्रेन क्रमांक : 

नाम 11045/46 : कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर 11055/56 : एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी 11059/60 : एलटीटी-छपरा-एलटीटी 11067/68 : एलटीटी फैजाबाद एलटीटी 12167/68 : एलटीटी-वाराणसी-एलटीटी 12669/70 : चेन्नई-छपरा-चेन्नई 12791/92 : सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद 15268/67 : एलटीटी-रक्सौल-एलटीटी 18610/09 : एलटीटी-रांची-एलटीटी 22971/72 : बांद्रा-पटना-बांद्रा 22131/32 : पुणे-मंडुआडीह-पुणे 18205/06 : दुर्ग-गोरखपुर-दुर्ग 18201/02 : दुर्ग-गोरखपुर-दुर्ग 11037/38 : पुणे-गोरखपुर-पुणे 12578/77 : मैसूर-दरभंगा-मैसूर 19051/52 : वलसाड़-मुजफ्फरपुर-वलसाड 17610/09 : पुणे-पटना-पुणे

सभी ट्रेनो को मैहर नवरात्र मेला को ध्यान मे रखते हुएँ ठहराव किया जा रहा हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button