सभी खबरें
Maharashtra Live : सुप्रीम कोर्ट में बोले कपिल सिब्बल, राज्यपाल की मंशा नहीं है साफ़, किसी ओर के निर्देश पर कर रहे है काम
महाराष्ट्र / खाईद जौहर : महाराष्ट्र में चल रहीं सियासत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच इस मामले को लेकर सुनवाई कर रहीं हैं। जहां तीनों पक्ष अपनी अपनी दलील पेश कर रहे हैं। इस दौरान कपिल सिब्बल ने कोर्ट में महाराष्ट्र के राज्यपाल को लेकर सवाल खड़े किये हैं।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने शिवसेना को महज़ 24 घंटे का समय दिया, जबकि बीजेपी को 48 घाटों का समय मिला। उन्होंने कहा कि 1 रात पहले हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया था, लेकिन अगली सुबह राज्यपाल ने दूसरे पक्ष को सरकार बनने का न्योता दिया गया।
उन्होंने राज्यपाल की मंशा को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्यपाल अपने हिसाब से नहीं बल्कि किसी और के निर्देश पर काम कर रहे हैं।